Pushpa 2 Theatre Stampede: पुष्पा 2 (pushpa 2) के हीरो अल्लू अर्जुन की मुसीबतें बढ़ सकती हैं ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर शो के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर (Sandhya theatre) में में मची भगदड़ में एक महिला रवेती की दर्दनाक तरीके से जान चली गई थी। इतना ही नहीं इस भयानक हादसे में और उसका 8 साल का बच्चा श्री तेज गंभीर रूप से घायल हो गया था । वो 4 दिसंबर से बच्चा अस्पताल में भर्ती है. लेकिन बताया जा रहा है कि उसकी सेहत में कोई सुधार नहीं हो रहा है। कहा जा रहा है कि अल्लू अर्जुन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं
#Alluarjun #Pushpa2 #SandhyaTheatreStampid #Pushpa2ScreeningStampede #southmovie
~PR.85~ED.106~HT.334~